नयी दिल्ली, 11 जनवरी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के कर्दमपुरी इलाके में जींस बनाने वाले कारखाने में हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने दो सहकर्मियों पर कैंची से हमला कर दिया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे उस वक्त हुई थी जब शिकायतकर्ता आमिर अपने चचेरे भाई के साथ कारखाने में काम कर रहा था।
आमिर के मुताबिक, विवाद तब शुरू हुआ जब उसके सहकर्मी इंस्तकार ने उसकी (आमिर की) पत्नी के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी पर आपत्ति जताने पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।
शिकायतकर्ता ने बताया कि दोनों के बीच हाथापाई होने लगी, जिसके बाद इंस्तकार ने आमिर और उसके चचेरे भाई पर कैंची से हमला कर दिया तथा घटनास्थल से भाग गया।
आमिर ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और ज्योति नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)