नयी दिल्ली, 24 मई : दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के डिफेंस कॉलोनी इलाके में खुद को एमसीडी अधिकारी बताकर एक बुजुर्ग महिला से जबरन वसूली करने के आरोप में 42 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने कहा, “तौसिफ राजा नामक व्यक्ति नौ मई को शिकायतकर्ता के घर गया और खुद को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का अधिकारी बताकर दावा किया कि उसकी घर की नालियां गंदी हैं, जिसके लिए उसे 50,000 रुपये का चालान जारी किया जाएगा.” चौहान के मुताबिक, राजा ने बिजली आपूर्ति काटने और महिला के बेटे की शादी में खलल डालने की धमकी देते हुए उससे मामला निपटाने के लिए 25,000 रुपये मांगे, जो उसने डर के कारण दे दिए.
चौहान ने कहा, “13 मई को राजा वापस आया और महिला से 50 लाख रुपये की मांग की. उसने फिर से शादी में बाधा डालने की धमकी दी. शिकायतकर्ता के पति ने मोदी मिल फ्लाईओवर के पास आरोपी को 1.5 लाख रुपये नकद दिए.” उन्होंने बताया, “हालांकि, राजा ने और अधिक पैसे की मांग करते हुए परिवार को परेशान करना जारी रखा, जिसके बाद महिला ने डिफेंस कॉलोनी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.” यह भी पढ़ें : ईडी के आरोपपत्र में नाम आने के बाद बीआरएस ने रेवंत रेड्डी का इस्तीफा मांगा
चौहान के अनुसार, पुलिस ने मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद आरोपी को ओखला इलाके से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने दावा किया कि पूछताछ के दौरान राजा ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. चौहान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, अपराध में इस्तेमाल मोबाइल फोन और 28,500 रुपये नकद जब्त किए हैं. स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुका राजा पहले शाहीन बाग इलाके में प्रॉपर्टी एजेंट के तौर पर काम करता था. उसे इससे पहले 2018 में आईपी एस्टेट पुलिस थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था.













QuickLY