विदेश की खबरें | डेनियल पर्ल के हत्या के आरोपी तीन माह और जेल में रहेंगे

इस्लामाबाद,सात अक्टूबर अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के अपहरण और हत्या मामले के मुख्य आरोपी एवं अलकायदा सरगना अहमद उमर सईद शेख और उसके तीन सहयोगियों को अगले तीन माह जेल में ही गुजारने होंगे।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सरकार की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े | Nobel Prize in Chemistry 2020 Winners: Emmanuelle Charpentier और Jennifer A. Doudna को मिला जीनोम एडिटिंग मेथड के विकास के लिए केमिस्ट्री में नोबेल पुरस्कार.

शेख की रिहाई के लिए उच्चतम न्यायालय में चल रही सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने उनकी हिरासत को बढ़ाने की घोषणा की । शीर्ष अदालत ने उन्हें रिहा करने पर सरकार पर पिछले सप्ताह रोक लगाई थी।

पर्ल के परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील फैसल सिद्दिकी ने मीडिया को बताया कि सरकारी वकील फैज शाह ने न्यायाधीशों से कहा कि उन्हें मामले की तैयारी के लिए और समय चाहिए।

यह भी पढ़े | चीन ने पड़ोसियों के प्रति अचानक ‘घोर आक्रमक’ रुख अपनाया- अमेरिकी अधिकारी.

उच्चतम न्यायालय ने उसके तर्क को स्वीकार करते हुए मामले की अगली सुनवाई 21अक्टूबर को करने की बात कही।

गौरतलब है कि अप्रैल में सिंध उच्च न्यायालय की एक दो न्यायाधीशों वाली पीठ ने 2002 में पर्ल के अपहरण और हत्या में दोषी ठहराए गए 46 वर्षीय शेख की मौत की सजा को घटा कर सात साल की कारावास कर दिया था। अदालत ने उनके तीन सहयोगियों को भी बरी कर दिया जो मामले में ताउम्र कैद की सजा काट रहे थे।

इसके दो दिन बाद सिंध सरकार ने चारों दोषियों को जेल में रखने के लिए जन सुरक्षा कानून लगा दिया था।

सिंध सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)