बोकारो, 24 सितंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड के लिए एक बड़ा खतरा बताते हुए मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि अपनी ‘‘तुष्टीकरण की राजनीति’’ के चलते वह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को बाड़ लगाने के लिए जमीन मुहैया नहीं कर रही हैं. पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, धनबाद जिले में भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ में हिस्सा लेने के लिए दिन में झारखंड पहुंचे. अधिकारी ने बोकारो में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में 72 जगह ऐसी हैं, जहां ममता बनर्जी सरकार ने बांग्लादेश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ लगाने के काम को पूरा करने के लिए जमीन मुहैया नहीं की है.
गृह मंत्रालय ने ममता बनर्जी से जमीन देने का आग्रह किया है लेकिन वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति के चलते उन्होंने जमीन मुहैया नहीं की.’’उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेशी घुसपैठिये बिना बाड़ वाली सीमा के जरिये पश्चिम बंगाल में घुस रहे हैं और उनकी आबादी राज्य में 35 प्रतिशत तक बढ़ गयी है. अधिकारी ने कहा, ‘‘झारखंड और पश्चिम बंगाल को बांग्लादेशी घुसपैठियों से सुरक्षित रखने के लिए ‘डबल इंजन’ वाली सरकार की जरूरत है. घुसपैठिये झारखंड में हिंदू समाज और आदिवासियों के लिए एक बड़ा खतरा हैं.‘‘ यह भी पढ़ें : पूर्वी दिल्ली : दोस्तों ने नये फोन की पार्टी नहीं देने पर किशोर की चाकू मारकर हत्या की
भाजपा नेता ‘डबल इंजन’ शब्द का इस्तेमाल केंद्र और राज्य, दोनों जगहों पर पार्टी की सरकार के संदर्भ के लिए करते हैं. अधिकारी ने आगाह किया कि अगर झारखंड में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ सत्ता में लौटता है तो ‘‘राष्ट्रवाद, हिंदू संस्कृति, आदिवासी और राज्य के मूल निवासियों के लिए खतरा पैदा हो जाएगा.’’ उन्होंने दावा किया कि झारखंड के लोग राज्य के विकास के लिए भाजपा को वोट देंगे. उन्होंने कहा, ‘‘झारखंड में करीब 90 लाख बांग्ला भाषी लोग हैं और उनमें से 90 फीसदी भाजपा को वोट देंगे.’’