Cyclone Asani: मौसम विज्ञान विभाग ने कहा- अंडमान द्वीप से म्यांमा की ओर बढ़ेगा चक्रवात ‘आसनी’
चक्रवात/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंज्य महापात्र (Mrityunjya Mohapatra) ने रविवार को कहा कि चक्रवात ‘आसनी’ (Cyclone Asani) के अंडमान द्वीप (Andaman Islands) समूह से म्यांमा (Myanmar) और दक्षिणी बांग्लादेश (South Bangladesh) तट की ओर बढ़ने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि चक्रवात के अंडमान द्वीप समूह से टकराने का अनुमान नहीं है. सोमवार को मौसम प्रणाली के पहले गहरे दबाव में बनने और बाद में चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm) में बदलने का अनुमान है. Cyclone Asani Update: चक्रवात ‘आसनी’ के कारण अंडमान के कुछ हिस्सों में बारिश, तेज हवाएं

महापात्र ने कहा, "हमारे पूर्वानुमान के अनुसार, मौसम प्रणाली अंडमान द्वीप समूह के साथ ही म्यांमा और उससे सटे दक्षिणी बांग्लादेश तट की ओर उत्तर की ओर बढ़ेगी." उन्होंने कहा, "यह पूर्वानुमान ट्रैक से स्पष्ट है...हालांकि, बारिश के साथ हवा और लहरों के संदर्भ में इसका प्रभाव होने का अनुमान है.’’

आईएमडी द्वारा जारी एक विशेष बुलेटिन के अनुसार, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना दबाव 12 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर व उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ा तथा रविवार को शाम 5.30 बजे उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर केंद्रित रहा. आईएमडी बुलेटिन में कहा गया है कि इसके अगले 12 घंटों के दौरान गहरे दबाच के क्षेत्र में और बाद के 12 घंटों के दौरान चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)