Uttar Pradesh: साइबर ठगों ने तीन लोगों के खातों से निकाले पैसे
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

नोएडा (उप्र),11 सितंबर : नोएडा में दो महिलाओं सहित तीन लोगों के साथ साइबर ठगी कर उनके खाते से पैसे निकालने का मामला सामने आया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 40 में रहने वाली एकता रावत ने थाना सेक्टर 39 में रिपोर्ट दर्ज कराई, कि अज्ञात साइबर ठगों ने केवाईसी अद्यतन करने के नाम पर उनसे संपर्क किया, तथा अपनी बातों में फंसाकर उनसे, उनके बैंक की जानकारी ले ली.

उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने उनके खाते से 82 हजार रुपए निकाल लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य घटना में सेक्टर 37 में रहने वाली लीना रावत ने थाना सेक्टर 39 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया, तथा उनके बैंक खाते की कुछ जानकारियां हासिल कर, 50 हजार रुपए निकाल लिए. यह भी पढ़ें : Mumbai Rape Case: मुंबई की ‘निर्भया’ हार गई जिंदगी की जंग, हैवानियत सुनकर कांप उठेगी रूह

उन्होंने बताया कि थाना फेस- 3 में शुभ आशीष दास ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि उनके खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने 71,997 रुपए लिए. उन्हें इस बात की जानकारी तब हुई जब उनके मोबाइल फोन में पैसे निकालने का मैसेज आया. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है.