Lok Sabha Election 2024: शिवसेना की डोंबिवली इकाई ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने घोषणा की है कि कल्याण से लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे 2024 के आम चुनाव में इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे. श्रीकांत शिंदे राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे हैं.
शिवसेना ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि बावनकुले ने रविवार को डोंबिवली में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की 'शाखा' में हिस्सा लेने के दौरान यह घोषणा की. यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: अगले लोकसभा चुनाव में शिवसेना-भाजपा गठबंधन पूरे महाराष्ट्र में लहराएगा भगवा- CM एकनाथ शिंदे
इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बावनकुले ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम के नेताओं की ओर से सनातन धर्म का अपमान करने की घटना पर उद्धव ठाकरे के चुप रहने का जिक्र किया है। बावनकुले ने लोगों से ''ईवीएम बटन दबाने और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को 440 वोल्ट का झटका देने’ के लिए कहा.












QuickLY