लंच के बाद पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 96 रन था और लग रहा था कि टीम सस्ते में सिमट जायेगी. इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. विकेटकीपरपैट कमिंस के पांच विकेट, पाकिस्तान ने 313 रनों पत सिमटी मोहम्मद रिजवान के 88 रन, आगा सलमान और आमिर जमाल के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने वापसी की. यह भी पढ़ें: David Warner Guard Of Honour: रिटायरमेंट से पहले अपने आखिरी टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने उतरे डेविड वार्नर, पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, देखें खुबसूरत वीडियो
आस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर बिना किसी नुकसान के छह रन बनाये थे. अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा को स्पिनर साजिद खान ने काफी परेशान किया. वॉर्नर ने पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर बाल बाल बचे.
इस टेस्ट में पूरा फोकस भले ही वॉर्नर पर होइ लेकिन तेज गेंदबाजों ने पहले दिन सुर्खियां बंटोरी.
मिचेल स्टार्क ओर जोश हेजलवुड ने पहले दोनों ओवर में विकेट लिये. इसके बाद कमिंस ने मोर्चा संभाला जो मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में दस विकेट ले चुके हैं । उन्होंने बाबर आजम समेत दो कीमती विकेट चटकाये .
स्टार्क ने शफीक को दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों लपकवाया. वहीं अगले ओवर में हेजलवुड ने पहला टेस्ट खेल रहे सैम अयूब को एलेक्स कारी के हाथों कैच आउट कराया. दो विकेट चार रन पर गिरने के बाद बाबर और शान मसूद ने मोर्चा संभाला. कमिंस ने बाबर (26) को आउट करके पाकिस्तान को हरारा झटका दिय. मैदानी अंपायर ने पहले बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया था लेकिन टीवी अंपायर ने उसे बदल दिया.
सउद शकील को कमिंस ने दूसरा शिकार बनाया. कप्तान मसूद और रिजवान ने 49 रन की साझेदारी की जिसे तोड़ते हुए मिचेल मार्श ने मसूद को पवेलियन भेजा. रिजवान ने इस बीच अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन शतक बनाने से चूक गए और कमिंस की गेंद पर हेजलवुड को कैच दे बैठे. साजिद को मिडविकेट पर नाथन लियोन के हाथों लपकवाकर कमिंस ने अपना चौथा विकेट लिया. वहीं हसन अली (0) उनका पांचवां शिकार बने जिन्हें डीप में स्टार्क ने लपका.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)