जरुरी जानकारी | कच्चे तेल के प्रसंस्करण में वृद्धि जारी, जून महीने में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी

नयी दिल्ली, 23 जुलाई घरेलू रिफाइनरियों ने जून महीने में ईंधन बनाने को लेकर कच्चे तेल के प्रसंस्करण में निरंतर बढ़ोतरी जारी रखी और पिछले महीने के मुकाबले इसमें 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह ‘लॉकडाउन’ पाबंदियों में ढील के बाद आर्थिक गतिविधियों में तेजी को बताता है।

पेट्रोलियम मंत्रालय के बृहस्पतिवार को जारी आंकड़े के अनुसार करीब दो दर्जन रिफाइनरियों ने अप्रैल में ‘लॉकडाउन’ के कारण मांग कम होने से परिचालन दर कम कर 30 से 40 प्रतिशत कर दी थी। उन्होंने ‘लॉकडाउन’ के बाद जून महीने में 1.872 करोड़ टन कच्चे तेल का प्रसंस्करण कर उसे ईंधन में बदला। यह पिछले महीने 1.727 करोड़ टन के मुकाबले अधिक है।

यह भी पढ़े | कोरोना की चपेट में उत्तर प्रदेश, ठीक होने वाले पीड़ितों के डिस्चार्ज को लेकर सरकार की तरफ से जारी हुई नही घोषणा.

हालांकि पिछले साल जून में 2.05 करोड़ टन के मुकाबले कच्चे तेल का प्रसंस्करण 9 प्रतिशत कम है।

इंडिया ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी)अपनी नौ रिफाइनरियों में धीरे-धीरे परिचालन दर बढ़ा रही है। कंपनी की रिफाइनरियों की क्षमता का उपयोग अप्रैल के पहले सप्ताह में घटकर 45 प्रतिात पर आ गया था। जून महीने में परिचालन दर 97 प्रतिशत से ऊपर रही।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने नाइट ड्यूटी अलाउंस के नियमों में किया बदलाव.

आंकड़े के अनुसार हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) की मुंबई और विशाखापत्तनम में विशाख रिफाइनरी 106 प्रतिशत की क्षमता पर काम किये।

वहीं भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) की रिफाइनरियों ने 84 प्रतियात क्षमता पर काम किये।

हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लगातार चौथे माह जून महीने में भी कच्चे तेल के प्रसंस्करण में कटौती की। कंपनी गुजरात के जामनगर में दो बड़े तेल रिफााइनिंग परिसर का परिचालन करती है।

कंपनी की दो रिफााइनरियों ने जून महीने में 83 प्रतिशत की क्षमता पर काम किये जबकि मई में 91.72 प्रतिशत क्षमता पर काम किया था। वहीं अप्रैल में 94.8 प्रतिशत क्षमता और मार्च में 95.4 प्रतिशत क्षमता पर रिफाइनरियों ने काम किये।

आरआईएल की रिफाइनरियों ने जून महीने में 46 लाख टन कच्चे तेल का प्रसंस्करण किया जो मई के 53 लाख टन के मुकाबले कम है। इस साल जून में प्रसंस्कृत तेल पिछले वर्ष इसी माह के मुकाबले 15 प्रतिशत कम है।

रासेनेफ्ट समिर्थक न्यारा एनर्जी की गुजरात के वडीनार में 2 करोड़ टन सालाना क्षमता वाली रिफाइनरी ने जून महीने में 84.8 प्रतिशत क्षमता पर काम किया जबकि मई में इसने 91.9 प्रतिशत क्षमता पर काम किया था।

देश में कच्चे तेल का उत्पादन जून में 6 प्रतिशत घटकर 25 लाख टन रहा। इसका कारण केयर्न परिचालित राजसथान तेलफील्ड में 15 प्रतिशत कम तेल उत्पादन का होना है।

आंकड़ों के अनुसार ओएनजीसी का उत्पादन इस दौरान 1.1 प्रतिशत घटकर 16.6 लाख टन रहा।

प्राकृततिक गैस का उत्पादन जून महीने में 12 प्रतिशत घटकर 2.3 अरब घन मीटर (बीसीएम) रहा। इसका कारण उपयोगकर्ता उद्योगों के बंद होने से ओएनजीसी जैसी कंपनियों के उत्पादन में कटौती है।

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) का उत्पादन 9.4 प्रतिशत घटकर 1.8 बीसीएम रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)