देश की खबरें | दिल्ली में एक साल से फरार अपराधी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 24 नवंबर दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 महामारी के दौरान पैरोल पर रिहा होने के बाद फरार हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रेम कुमार को 2016 में लापरवाही से मौत के मामले में दोषी ठहराया गया था।

पुलिस के अनुसार जून 2016 में प्रेम कुमार के बेटे और धीरज नामक एक व्यक्ति के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। जब प्रेम ने बीच-बचाव किया तो बहस हिंसक हो गई और उसने धीरज पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि धीरज को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई और प्रेम कुमार को इस मामले में 10 साल के कारावास की सजा सुनाई गई।

कोविड-19 महामारी के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए प्रेम कुमार को मई 2021 में पैरोल पर रिहा किया गया था और उसे मार्च 2023 में आत्मसमर्पण करना था। लेकिन वह पेश नहीं हुआ और तब से फरार था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस टीम ने उसे सिरसपुर में ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)