शिमला, 24 नवंबर हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले जनजातीय इलाकों और अन्य ऊंची पहाड़ियों पर शनिवार शाम से हल्की बारिश और बर्फबारी जारी है जबकि शिमला में कुछ मिनटों का तूफान आया।
राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा और स्थानीय मौसम विभाग ने रविवार को बिलासपुर जिले के भाखड़ा जलाशय क्षेत्र व मंडी जिले की बल्ह घाटी में 25 से 28 नवंबर तक सुबह के समय घने कोहरे का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया।
मौसम विभाग ने बताया कि बिलासपुर में भाखड़ा बांध के जलाशय क्षेत्र और मंडी में बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
विभाग ने 29 नवंबर तक राज्य में शुष्क मौसम और 30 नवंबर को मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में छिटपुट स्थानों पर बारिश या बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ।
विभाग ने बताया कि 27.4 डिग्री सेल्सियस के साथ ऊना राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जबकि लाहौल एवं स्पीति जिले के ताबो में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
ताबो राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)