भुवनेश्वर, 17 सितंबर ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा राज्य की राजधानी के एक थाने में सेना के एक अधिकारी से कथित तौर पर मारपीट और उसकी महिला मित्र से ‘छेड़छाड़’ की जांच करेगी। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कथित घटना रविवार सुबह भरतपुट थाने में हुई, जब सैन्य अधिकारी और उसकी महिला मित्र ‘रोड रेज’ की शिकायत दर्ज कराने गए थे। पश्चिम बंगाल में तैनात सैन्य अधिकारी और उसकी महिला मित्र पर भरतपुर थाने में ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर हमला किया गया, जब उन्होंने तेजी से कदम उठाने का अनुरोध किया। उन्होंने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि वे अपने कर्मचारियों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने का झूठा आरोप लगाते हुए एक बयान जारी करके अपने गलत कृत्यों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।
सैन्य अधिकारी को कथित तौर पर हवालात में रखा गया और उसकी महिला मित्र को एक महिला अधिकारी द्वारा अलग कमरे में ले जाया गया, जहां उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई, उसके कपड़े उतारे गए और उससे छेड़छाड़ की गई।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सेना के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद छोड़े जाने से पहले उन्हें 10 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रखा गया था।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), अपराध शाखा, अरुण बोथरा ने एक आदेश में कहा कि नरेंद्र कुमार बेहरा, पुलिस उपाधीक्षक, सीआईडी, अपराध शाखा, कटक को इस मामले और इस संबंध में दर्ज अन्य मामलों की जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है।
पुलिस के अनुसार, सैन्य अधिकारी और उसकी मित्र सोमवार को तड़के करीब तीन बजे भरतपुर थाने पहुंचकर उन गुंडों के एक समूह के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की, जिन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की थी।
अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक सुरेश चंद्र पात्रा ने बताया कि जब दोनों थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने उनसे उन्हें परेशान करने वाले गुंडों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा। पात्रा ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘हालांकि, दोनों ने हमारे कर्मचारियों के साथ बहस शुरू कर दी और कोई शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया। उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों सहित हमारे कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया।’’
हालांकि, सेना ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सैन्य अधिकारी के साथ मारपीट की। सेना ने इस मामले को राज्य के अधिकारियों के समक्ष उठाया।
घटना के बाद, भारतीय सेना की सेंट्रल कमांड ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ओडिशा के भरतपुर थाने में एक सैन्य अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार की घटना की खबर मीडिया में आई है। भारतीय सेना इस घटना को गंभीरता से लेती है। आवश्यक कार्रवाई के लिए राज्य के अधिकारियों के समक्ष मामले को उठाया गया है।’’
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ओडिशा पुलिस ने उचित जांच के लिए मामला अपराध शाखा को सौंप दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)