बेंगलुरु, 25 जुलाई कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए बेंगलुरु में शवदाह गृह में शुल्क नहीं लेने की घोषणा की है और कहा है कि इसका खर्च वहन नगर निकाय द्वारा किया जायेगा ।
सरकार ने कहा कि कोविड-19 से मरने वाले व्यक्तियों के अंतिम संस्कार के लिए शहर के 12 विद्युत शवदाह गृह में से किसी में भी कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़े | महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, मुंबई में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की मांग की.
राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा, ‘‘ मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि कोविड-19 से मरनेवाले लोगों के अंतिम संस्कार में दिक्कतें आ रही है। इन परेशानियों को दूर करने के लक्ष्य से इस संबंध में कुछ निश्चित फैसले लिए गए हैं।’’
उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 से मरनेवाले लोगों का अंतिम संस्कार करने वाले कर्मी को प्रति शव पर 500 रुपये दिया जाएगा।
सरकार ने बेंगलुरु में 23 एकड़ जमीन की पहचान कोविड-19 से मरनेवाले लोगों को दफनाने या जलाने के लिए पहचान की थी लेकिन इन क्षेत्रों के स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं। अशोक ने इन लोगों से मुश्किल भरे समय में सहयोग करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि इसका विरोध किया जाना सही नहीं है और यह भारतीय संस्कृति के अनुसार भी नहीं है। उन्होंने कहा कि इन जगहों की पहचान सभी धर्मों और समुदायों के लोगों के लिए किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)