महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, मुंबई में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की मांग की
देवेंद्र फडणवीस (Photo Credit- PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फड़नवीस (Devendra Fadnavis) ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को पत्र लिखा और मुंबई में COVID-19 टेस्टिंग बढ़ाने का आग्रह किया. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे से मुंबई में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाए जाने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में मांग की है कि मुंबई में कोरोना वायरस को लेकर टेस्टिंग बढ़ानी चाहिए. कम टेस्टिंग के चलते मुंबई में कोरोना के और ज्यादा फैलने की आशंका है.

महाराष्ट्र कोरोनो वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 9,251 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं संक्रमण से इस अवधि में 257 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,66,368 लोगों के शनिवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 24 घंटे में हुई 257 मौतों के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,389 हो गई है. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के पाठ्यक्रम में 25 प्रतिशत तक की कटौती की. 

महाराष्ट्र में कोरोना के 9,251 नए केस

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राहत की खबर भी आई. राज्य में 24 घंटों में 7,227 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक कुल 2,07,194 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मौजूदा समय में महाराष्ट्र में 1,45,481 मरीजों का इलाज चल रहा है.

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मुंबई में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1,089 नए मामले सामने आए हैं. इसके चलते मुंबई में कुल एक्टिव केस बढ़कर 23,071 हो गए हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 52 से अधिक मरीजों की महामारी से मौत हुई है. मुंबई में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,036 हो गई है.