नयी दिल्ली, 25 नवंबर रियल एस्टेट कंपनियों का शीर्ष संगठन क्रेडाई देशभर में 1,000 सरकारी स्कूलों को आधुनिक बनाएगा। क्रेडाई ने अपने 25वें स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार को यह घोषणा की।
कनफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशंस ऑफ इंडिया ने कहा कि उसने इन 1,000 स्कूलों के लिए गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के साथ भागीदारी की है। इसके तहत स्मार्ट कक्षाएं स्थापित किये जाने के साथ छात्रों के लिए शुद्ध पानी और आधुनिक शौचालयों की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
क्रेडाई ने हरित भवनों के निर्माण और शहरी वन क्षेत्र बनाने के लिए पेड़ लगाने के साथ निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को कुशल बनाने की भी घोषणा की।
क्रेडाई के निर्वाचित अध्यक्ष शेखर पटेल ने कहा कि स्मार्ट कक्षाओं, पानी और बेहतर सुविधाओं के प्रावधान के लिए प्रत्येक स्कूल में लगभग 11 लाख रुपये का निवेश होगा।
पटेल ने कहा कि क्रेडाई ने पहले ही एक एनजीओ के साथ समझौता कर लिया है। इसके तहत गुजरात में 50 स्कूलों को उन्नत किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ देश में हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने तथा कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने को लेकर हरित भवनों के निर्माण और शहरी वन बनाने के लिए पेड़ लगाने का भी कार्य किया जाएगा।
क्रेडाई के अध्यक्ष बोमन ईरानी ने कहा कि संगठन देशभर में निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले पांच लाख श्रमिकों को कुशल बनाने का भी काम करेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)