देश की खबरें | समृद्धि एक्सप्रेसवे पर आईं दरारें ठीक कर दी गई हैं: पीडब्ल्यूडी मंत्री दादा भुसे

मुंबई, 11 जुलाई महाराष्ट्र के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मंत्री दादा भुसे ने बृहस्पतिवार को कहा कि छत्रपति संभाजीनगर के पास नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे पर आई दरारों की मरम्मत कर दी गई है।

महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि फतियाबाद गांव के पास 'चेनेज 443/650' पर 40 मीटर लंबी दरार का पता चला।

अधिकारियों ने बताया कि यह दरार एक्सप्रेसवे के उस हिस्से पर है जिसे दिसंबर 2022 में यातायात के लिए खोला गया था।

एमएसआरडीसी की विज्ञप्ति में बताया गया कि सड़क की दीवार के थोड़ा धंसने से आई दरार को 'एपॉक्सी मैटीरियल शालफिक्स एससी 40' नामक रसायन से भर दिया गया है और इस 50 मीटर लंबे हिस्से को दोबारा बिछाया जाएगा।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान भुसे ने कहा कि अधिकारियों को यह पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं कि वर्तमान में चालू एक्सप्रेसवे के 600 किलोमीटर मार्ग पर और दरारें तो नहीं हैं।

ठाणे जिले के शहापुर में नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे के हिस्से पर गड्ढे होने के कारण बृहस्पतिवार को कई घंटों तक यातायात प्रभावित रहा।

यह गड्ढा शेरे बेरे और शेंद्रुण गांव के बीच देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने विधान भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि भ्रष्टाचार के कारण 55,000 करोड़ रुपये की लागत से बने एक्सप्रेसवे पर एक साल के भीतर दरारें आ गई हैं।

पटोले ने दावा किया कि एक्सप्रेसवे के निर्माण से केवल सत्ताधारी लोग ही समृद्ध हुए हैं और इस राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं के कारण इसे मौत का राजमार्ग कहा जा रहा है।

पटोले ने कहा, "समृद्धि महामार्ग की तरह हमने मुंबई और नवी मुंबई को जोड़ने वाले 18,000 करोड़ रुपये के अटल सेतु में दरारें उजागर कीं। समृद्धि और अटल सेतु पर दरारें इस बात का संकेत हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी कितनी अविश्वसनीय है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)