हैदराबाद, 12 नवंबर : भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' कोविड-19 के खिलाफ 77.8 प्रतिशत प्रभावी साबित हुई है. कोवैक्सीन का तीसरे चरण का परीक्षण 130 कोविड मामलों पर किया गया. शोध पत्रिका 'लैंसेट' में प्रकाशित आंकड़ों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई. आंकड़ों के अनुसार कोवैक्सीन टीका बिना किसी लक्षण वाले मरीजों को 63.6 प्रतिशत की सुरक्षा प्रदान करता है. देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान सबसे अधिक प्रभावी रहे डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ यह टीका 65.2 प्रतिशत और सार्स-सीओवी-2 वायरस के सभी प्रकारों के खिलाफ 70.8 प्रतिशत कारगर है. कोवैक्सीन के प्रभावकारिता विश्लेषण के अनुसार देश में निर्मित यह टीका कोविड-19 के गंभीर लक्षणों के खिलाफ 93.4 प्रतिशत प्रभावी है.
भारत बायोटेक के अध्यक्ष कृष्णा एला ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारे उत्पाद विकास और क्लिनिकल परीक्षणों के आंकड़ों को दस समीक्षा पत्रिकाओं में प्रकाशित किया गया है, जो कोवैक्सीन को दुनिया में सबसे अधिक प्रकाशित कोविड-19 टीकों में से एक बनाती है.’’ उन्हो8%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A5%87%E0%A4%9F+%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%A1%E0%A5%80 https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fcovaccine-77-8-percent-effective-against-covid-19-studyr-1092661.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">