Haryana Municipal Election Results 2022: हरियाणा के 46 नगर निकायों के लिए हुए चुनाव की मतगणना जारी
मतगणना (Photo Credits: PTI/File)

चंडीगढ़, 22 जून : हरियाणा की 18 नगरपालिका परिषद और 28 नगरपालिका समितियों के लिए हुए चुनाव की मतगणना बुधवार सुबह शुरू हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई. मतदान 19 जून को हुआ था, जिसमें 70 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया था.

राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) गठबंधन के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़े थे. वहीं, कांग्रेस के कई नेता निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे. यह भी पढ़ें : हम राकांपा और कांग्रेस के काम करने के तरीके से नाराज हैं : महाराष्ट्र के बागी विधायक

अधिकारियों के मुताबिक, 28 नगरपालिका समितियों और 18 नगरपालिका परिषदों के सभी वार्ड के अध्यक्ष और सदस्यों के चयन के लिए मतदान हुआ था.