देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में और 150 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

रायपुर, 12 जुलाई छत्तीसगढ़ में रविवार को और 150 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में इस वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मृत्यु भी हुई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को यहां बताया कि रविवार को और 150 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें रायपुर जिले से 96, जांजगीर-चांपा से 17, कांकेर से नौ, सरगुजा से पांच, बालोद, बिलासपुर, कोरिया, बस्तर और नारायणपुर से तीन-तीन, धमतरी से दो तथा दुर्ग, गरियाबंद, कबीरधाम, बलौदाबाजार, रायगढ़ और बलरामपुर से एक-एक मरीज शामिल हैं। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर में आज COVID19 के 357 नए मामले सामने आए, 10 की मौत : 12 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित नए लोगों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 32 सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं। सीआरपीएफ के सभी सुरक्षा कर्मी रायपुर जिले के बाराडेरा स्थित 65 वीं बटालियन के शिविर में थे।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ के दल को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़े | सिक्किम में तेज बारिश के कारण ताश के पत्तों की तरह ढह गई 4 मंजिला इमारत, देखें VIDEO.

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में रविवार को कोरोना वायरस से दो लोगों की मृत्यु हुई ।

उन्होंने बताया कि रायपुर जिले के निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद उसे डाक्टर भीम राव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मृत्यु हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि अंबेडकर अस्पताल में दुर्ग निवासी व्यक्ति की भी कोरोना वायरस संक्रमण के साथ सेप्टिक शॉक और अन्य बीमारियों की वजह से मृत्यु हो गई है।

उन्होंने बताया कि आज 83 मरीजों को इलाज के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 209864 नमूनों की जांच की गई है। उनमें से 4081 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। राज्य में अब तक कुल 3153 मरीज स्वस्थ हो गये जबकि 909 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य में इस वायरस से 19 लोगों की मौत हुई है।

संजीव

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)