सिक्किम में तेज बारिश के कारण ताश के पत्तों की तरह ढह गई 4 मंजिला इमारत, देखें VIDEO
बारिश के कारण मकान ढहा ( फोटो क्रेडिट - ANI)

भारत के कई राज्यों में बारिश इस बार आफत बनकर आई है. कुछ ऐसा ही नाजरा सिक्किम में देखा गया. जहां तेज बारिश के कारण एक चार मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह धराशाई हो गई. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे अच्छा खासा एक मकान का बड़ा हिस्सा धराशाई होकर जमीन पर गई. फिलहाल अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इस हादसे किसी जान गई है कि नहीं. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के बारिश की वजह से गिरने वाला यह मकान मंगन में स्थित है और यह एक 4 मंजिला इमारत है. जिसका का एक बड़ा हिस्सा ढह गया है. इस हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और प्रभावित परिवार की मदद कर रहे हैं.

तेज बारिश के कारण सिक्किम के कई इलाकों में भूस्खलन की भी खबरें सामने आ रही हैं. कुछ दिनों पहले ही पश्चिम बंगाल को हिमालयी राज्य सिक्किम से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर भूस्खलन की घटना सामने आई थी. जिसके कारण राजमार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ हुआ था. फिलहाल सरकार अलर्ट है और तेज बारिश के कारण आने वाली हर मुसीबत से निपटने में जुट गई हैं.

ANI का ट्वीट:-

बता दें कि मौसम विभाग यानी आईएमडी के मुताबिक आज (12 जुलाई) बिहार, असम (Assam) और मेघालय (Meghalaya) में बहुत भारी बारिश हो सकती है. जबकि अगले 48 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल (West Bengal) और सिक्किम (Sikkim) में मूसलाधार बारिश होने के आसार है. हालांकि इन क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता इसके बाद धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है.