देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में 197 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

रायपुर, 16 जुलाई छत्तीसगढ़ में बृहस्पतिवार को 197 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,754 हो गई है। राज्य में पहली बार एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में मामले सामने आए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को 197 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें रायपुर जिले से 57, बिलासपुर से 32, राजनांदगांव से 23, दुर्ग से 17, कबीरधाम से 16, सरगुजा से 14, जांजगीर-चांपा से 12, बेमेतरा से नौ, जशपुर से पांच, कोरबा से चार, रायगढ़ और बलौदाबाजार से तीन-तीन, बलरामपुर और अन्य राज्य से एक-एक मरीज शामिल हैं।

यह भी पढ़े | दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में तंबाकू और तंबाकू से बनें उत्पाद की बिक्री पर पाबंदी एक साल और बढ़ी.

उन्होंने बताया कि सामने आए नए मामलों में राजनांदगांव जिले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 20 जवान भी शामिल हैं। इस जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आईटीबीपी के जवानों को तैनात किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि जांजगीर-चांपा निवासी कोरोना वायरस से संक्रमित 66 वर्षीय एक व्यक्ति की बुधवार को रायपुर के डाक्टर भीमराव आंबेडकर अस्पताल में मौत हो गई। राज्य में इस वायरस से 21 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल में एक और कार्यकर्ता की हत्या पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय : 16 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों से इलाज के बाद 127 मरीजों को छुट्टी दे दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 2,25,913 नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 4,754 में संक्रमण की पुष्टि की गई है।

वहीं, अब तक कुल 3,451 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में 1282 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में सबसे अधिक 975 मामले रायपुर जिले में सामने आए हैं। वहीं, राजनांदगांव में 414, कोरबा में 349, बिलासपुर में 350, जांजगीर-चांपा में 317, बलौदाबाजार में 300, दुर्ग में 264, जशपुर में 197, बलरामपुर में 164, रायगढ़ में 153, नारायणपुर में 135, मुंगेली में 132, कबीरधाम में 133, और सरगुजा में 130 मामले सामने आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)