16 Jul, 23:54 (IST)

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में एक और कार्यकर्ता की हत्या पर विरोध जताया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने नदिया जिले के कृष्णनगर में पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के पीछे सत्ताधारी तृणमूल समर्थित गुंडों का हाथ बताया है.

16 Jul, 22:52 (IST)

शिमला: कोरोना वैश्विक महामारी से मुक्ति और विश्व शांति के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम सिंह ठाकुर ने 55लाख गायत्री मंत्र जाप और हवन किया.

16 Jul, 22:27 (IST)

मुंबई: भयंकर बारिश के बाद फोर्ट में भानुशाली इमारत का एक हिस्सा ढहने के बाद जारी सर्च अभियान में अब तक NDRF की टीम द्वारा 13 लोगों को बचाया गया है. घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है. अभी भी बचाव कार्य जारी है.

16 Jul, 21:52 (IST)

मध्य प्रदेश: भोपाल जिला कलेक्टर ने रजिस्ट्रार ऑफ न्यूज़पेपर को समाचार पत्र 'दैनिक अफकर' के पंजीकरण को रद्द करने के लिए पत्र लिखा. इस अखबार का मालिक प्यारे मियां है जो नाबालिग लड़कियों से बलात्कार के मामले में आरोपी है.

16 Jul, 20:48 (IST)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर आज दिल्ली के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ बैठक की: मुख्यमंत्री कार्यालय

16 Jul, 19:37 (IST)

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,652 नए कोरोना मामले और 58 मौतें रिपोर्ट हुईं. सक्रिय मामलों की संख्या 17,407 और मरने वालों की संख्या 3,545 पहुंची. दिल्ली में कुल 658 कंटेनमेंट जोन्स हैं: दिल्‍ली स्‍वास्‍थ्‍य विभाग

16 Jul, 17:56 (IST)

महाराष्ट्र: मुंबई में भारी बारिश के बाद सायन क्षेत्र में हुआ गंभीर जलभराव.

16 Jul, 17:49 (IST)

मुंबई: फोर्ट स्थित भानुशाली बिल्डिंग का कुछ भाग गिर गया है. तलाशी अभियान चल रहा है, मौके पर 4 फायर टेंडर की गाड़ियां मौजूद हैं.

16 Jul, 17:40 (IST)

महाराष्ट्र: आज मुंबई के मलाड इलाके में एक चॉल गिर गई. अब तक चार लोगों को बचाया गया और अस्पताल भेजा गया. खोज और बचाव अभियान जारी है. चार दमकल गाड़ियां, एक रेस्क्यु वैन और एक एम्बुलेंस मौके पर मौजूद.

16 Jul, 17:22 (IST)

आज हमने राजस्थान में कोरोना से ठीक हुए लोगों का डाटा बैंक तैयार करने का निर्णय लिया है. प्रयास किए जाएंगे कि ऐसे लोग अपनी सहमति से अपना रक्त दें ताकि प्लाज़्मा थेरेपी से मृत्यु दर और कम की जा सके. अभी तक 20 लोगों ने इसके लिए अपनी सहमति दी है: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा

Load More

दुनिया में पिछले 24 घंटे में 2.32 लाख नए मामले सामने आए हैं और 5,693 लोगों की मौत हो गई. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में एक करोड़ 36 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख 86 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं गोवा में COVID19 के 198 नए मामले सामने आए और 67 रिकवर हुए हैं.

कुल मामलों की संख्या 2951 हो गई है जिसमें 1259 सक्रिय मामले, 1674 रिकवर और 18 मौतें शामिल हैं. आज हरियाणा में COVID19 के 678 नए मामले दर्ज किए गए, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 23,306 हो गई है जिसमें 17,667 रिकवर मामले, 5320 सक्रिय मामले और 319 मौतें शामिल हैं. बता दें कि राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने एडवाइजरी जारी की है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

जिसमें हालात से निपटने के लिए एडमिशन मैनेजमेंट, क्लीनिकल मैनेजमेंट, क्रिटिकल केयर और हॉस्पिटल मैनेजमेंट के तहत कदम उठाने को कहा गया है. एक चौकानें वाला मामला सामनें आया है, जहां बराक ओबामा, नेतन्याहू, बिल गेट्स, एप्पल समेत कई जानी-मानी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक हो गए हैं.