विदेश की खबरें | कोरोना वायरस : न्यूयॉर्क में स्कूल पुन: खोले गए

न्यूयॉर्क में करीब 10 लाख छात्र हैं और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण यहां मात्र दो सप्ताह पहले स्कूल बंद किए गए थे, लेकिन अभिभावकों के दबाव बनाने के बाद प्राथमिक स्कूल पुन: खोलने का फैसला किया गया। न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने भी कहा है कि यदि जांच बढ़ा दी जाए तो स्कूल खोलना सुरक्षित है।

ब्लासियो ने कहा कि नए जांच प्रोटोकॉल से कक्षाएं पुन: खोलना सुरक्षित हो गया है।

यह भी पढ़े | दुनिया के सामने बेनकाब हुआ चीन और पाकिस्तान, धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करने वाले देशों की लिस्ट में नाम हुआ शामिल.

उन्होंने बताया कि कक्षाओं में संक्रमण फैलने के बहुत कम मामले सामने आए हैं।

दूसरी ओेर, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण डेट्रॉयट, बोस्टन, इंडियानापोलिस, फिलाडेल्फिया और उपनगरीय मिनियापोलिस में हालिया सप्ताह में स्कूल बंद किए गए हैं या छात्रों को स्कूल में बुलाने की योजनाओं को स्थगित कर दिया गया है।

यह भी पढ़े | अमेरिका ने चीन के 14 वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ लगाया प्रतिबंध, तिब्बती भी शामिल.

अमेरिका में संक्रमण के प्रतिदिन औसतन दो लाख मामले सामने आ रहे है, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। देश में एक करोड़ 48 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और दो लाख 80 हजार लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी हैं।

अमेरिकियों ने ‘थैंक्सगिविंग’ के दौरान घरों में रहने और अन्य लोगों से मिलने से परहेज करने की सलाह पर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण आगामी सप्ताह में संक्रमण के मामले और बढ़ने की आशंका है।

हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि वायरस कक्षाओं में तेजी से फैलता नजर नहीं आ रहा है। इसका कारण संभवत: यह है कि बच्चों के संक्रमण फैलाने या संक्रमित होने की संभावना कम होती है। इनके बजाए शिक्षकों के स्कूल के बाहर की गतिविधियों के कारण संक्रमित होने के कई मामले सामने आए हैं।

स्कूलों के कई शिक्षक और अन्य कर्मी बीमार हैं या पृथक-वास में हैं। ऐसे में स्कूलों को कर्मियों के अभाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

दूसरी ओर, अभिभावकों की शिकायत है कि बच्चे कम्प्यूटर के जरिए उतनी अच्छी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं ।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)