वाशिंगटन, 8 दिसंबर: हांगकांग की स्वायत्तता को कमजोर करने से संबंधित मामले में अमेरिका (America) ने सोमवार को चीन के 14 वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया, जिनमें एक तिब्बती भी शामिल है. प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) ने कहा कि चीन (China) की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (National People's Congress) की स्थायी समिति (एनपीसीएससी) द्वारा हांगकांग के लोगों की अपने प्रतिनिधि का चुनाव करने की क्षमता को प्रभावित किया गया.
प्रतिबंधों में वीजा पर रोक भी शामिल है. उन्होंने कहा कि एनपीसीएससी के 14 उपाध्यक्षों को प्रतिबंधित सूची में शामिल किया गया है. वहीं अमेरिका ने धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन के लिए पाकिस्तान (Pakistan) और चीन के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने यह जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका: लॉस एंजेलिस काउंटी में हफ्ते में तीसरी बार COVID19 के मामले दर्ज, 8860 नए मामले दर्ज
अमेरिका बर्मा (म्यांमार), चीन, इरिट्रिया, ईरान (Iran), नाइजीरिया, डीपीआरके, पाकिस्तान, सऊदी अरब (Saudi Arabia), ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान को 'धार्मिक स्वतंत्रता' के उल्लंघन के लिए अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत विशेष रूप से चिंता का विषय बताया है.