देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा एक लाख 13 हजार के पार, सरकार ने कहा दुनिया की अपेक्षा मृत्यु दर काफी कम

नयी दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 13 हजार को पार कर गयी है, हालांकि इसमें से आधे मामले पिछले एक पखवाड़े में सामने आये हैं जब से विशेष ट्रेनों के जरिये विभिन्न जगहों पर फंसे हुए लोगों की आवाजाही शुरू हुयी है. इस बीच सरकार ने हालांकि, जोर देकर कहा है कि दुनिया की औसत मृत्यु दर की तुलना में भारत में यह दर आधे से भी कम है. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये बीते 25 मार्च से जारी लॉकडाउन के चौथे चरण के लिये अधिकारियों ने दो महीने के अंतराल के बाद घरेलू उड़ानों को विस्तृत दिशा निर्देशो के साथ दोबारा शुरू करने का ऐलान किया था. इसके अतिरिक्त व्यवसायिक गतिविधियों एवं लोगों के आवगमन का विस्तार हुआ है.

इसी समय केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से मौजूदा लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिये कहा है. इसमें रात का कर्फ्यू भी शामिल है जो शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक है. केंद्र ने यह भी कहा है कि इसे कुछ स्थानों पर प्रतिबंधों के उल्लंघन के बारे में पता चला है. सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे गये निर्देश में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिये कहा है, कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये मास्क पहनना तथा सामाजिक मेल जोल से दूरी समेत अन्य उपाय शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना संक्रमण के 13 नये मामले सामने आये, कुल संख्या 303 हुई

इस घातक वायरस के कारण देश भर में मरने वालों की संख्या 3400 को पार कर गयी है. इस वायरस के कारण मृत्यु दर 3.06 फीसदी है. देश में करीब 45 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं. अबतक करीब 15 अन्य देशों में कोरोना वायरस के कारण भारत से अधिक मौत हुयी है. हालांकि, देश 63 हजार से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है और दुनिया में यह पांचवे स्थान पर है. अमेरिका, रूस, ब्राजील और फ्रांस ऐसे मुल्क हैं जहां भारत से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है.

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में भारत आंकड़ों के हिसाब से दुनिया का 11 वां सर्वाधिक प्रभावित देश है. दस प्रभावित देशों में से कुछ में सक्रिय मामलों की संख्या भारत से कम है , जिसमें स्पेन इटली, जर्मनी, तुर्की एवं ईरान शामिल है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह आठ बजे के बुलेटिन में कहा है कि कोविड—19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ कर 3435 हो गयी है जबकि संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर एक लाख 12 हजार 359 हो गयी है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले 41 हजार के पार, 64 और मौतें हुईं

बुलेटिन के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में इस वायरस के कारण 132 लोगों की मौत हुयी है जबकि 5,609 ताजा मामले सामने आये हैं. इससे अब देश में 63,624 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 45 हजार लोग बीमारी से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. हालांकि, विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा घोषित आंकड़ों की पीटीआई की तालिका के अनुसार देश भर में वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अधिक है जो एक लाख 13 हजार 136 पर पहुंच गयी है और 46 हजार से अधिक लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)