देश की खबरें | मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1,500 के पार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

आइजोल, 17 सितंबर मिजोरम में 83 वर्षीय एक व्यक्ति समेत 26 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1500 को पार कर गई।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: 2015 विधानसभा चुनाव के दौरान जब लालू यादव ने की थी पीएम मोदी की नकल, देखें मजेदार वीडियो.

उन्होंने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में आइजोल जिले से 21, सेरछिप जिले से तीन और लुंगलेई तथा हनहथियल जिले से एक-एक मामला सामने आया।

उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के तीन जवान और मिजोरम सशस्त्र पुलिस के पांच कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं।

यह भी पढ़े | ICSI CSEET Results 2020 Declared: सीएसईईटी 2020 के जारी किए नतीजे, icsi.edu पर ऐसे करें चेक.

राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,506 मामले सामने आ चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मिजोरम में अभी कोविड-19 के 567 मरीजों का इलाज चल रहा है।

राज्य में अब तक कुल 939 मरीज ठीक हो चुके हैं और कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)