नई दिल्ली, 17 सितंबर: भारतीय कंपनी सचिब संस्थान (Institute of Company Secretaries of India) आज यानि 17 सितंबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर CSEET 2020 परीक्षा के परिणाम घोषित करेंगे, यह नतीजे आज दोपहर 2 बजे घोषित किए गए हैं. सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाईट icsi.edu पर जाए.
ICSI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा के परिणाम 17 सितंबर 2020 को दोपहर 2:00 बजे जारी किए जाएंगे."
Company Secretary Executive Entrance Test (#CSEET) – August, 2020 results to be announced on 17th September, 2020 @ 2:00 PM #csashishgarg pic.twitter.com/Zn88laQ7Tw
— The Institute of Company Secretaries of India (@icsi_cs) September 16, 2020
ICSI 2020 का रिजल्ट देखें के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो:
- सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं
- होमपेज पर 'CSEET परिणाम 2020' लिंक पर क्लिक करें
- अपने क्रेडेंशियल्स और लॉगिन सबमिट करें
- अब आपके CSEET 2020 का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
- अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट लें
बात दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण उम्मीदवारों को अपने घरों से ही परीक्षा देने की अनुमति दी गई थी. संस्थान ने 27 अगस्त और 31 अगस्त को सीएस कार्यकारी प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी.