पटना: बिहार चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपना जोर आजमा रही हैं. बिहार में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, सियासी दल अपनी- अपनी तैयारियां तेज कर रहे हैं. बिहार के विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच में है. एनडीए में जहां जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी जैसे प्रमुख दल हैं, वही महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी आदि पार्टियां शामिल हैं. एक तरफ लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी और कांग्रेस तो दूसरी ओर एनडीए.
RJD चीफ लालू यादव फिलहाल जेल में बंद हैं बिहार चुनावों से पहले वे जेल से बाहर आ पाएंगे या नहीं स्पष्ट कहा नहीं जा सकता है. इन सब के बीच बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव की जमानत की अर्जी काफी अहम है मानी जा रही है. विधानसभा चुनावों से पहले लालू यादव का एक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में लालू यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल कर रहे हैं. यह भी पढ़ें | क्या बिहार में लालू प्रसाद यादव की जमानत पर टिकी है RJD के जीत की नैया.
यहां देखें वीडियो:
इस वीडियो में लालू यादव अपने मजाकिया अंदाज में पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं. यह वीडियो 2015 विधानसभा चुनाव का है. जब लालू यादव ने पटना में एक रैली के दौरान पीएम मोदी की नकल की थी. लालू यादव ने इस दौरान 15 करोड़ के वादे को लेकर भी पीएम मोदी पर तंज कसा.
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए RJD अपना पूरा जोर आजमा रही है. आरजेडी के अस्तित्व के लिए बिहार विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण है. आरजेडी महागठबंधन में सबसे बड़ा दल है. आरजेडी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि पार्टी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतरेगी और तेजस्वी ही मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे.