कोलंबो, 29 अप्रैल श्रीलंका में कोविड-19 मामलों की संख्या बुधवार को 600 को पार कर गई। देश के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों ने वायरस से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को 12 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे संक्रमण के मामले 611 तक पहुंच गए हैं।
श्रीलंका में सोमवार को कोविड-19 के 65 मामले सामने आए थे।
महामारी संबंधित निकाय के आंकड़े के अनुसार, वर्तमान में कोरोना वायरस के 470 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
द्वीपीय देश में बीमारी के कारण सात मौत हुई हैं।
श्रीलंका में 20 मार्च से कर्फ्यू लगा हुआ है।
स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक डॉ. अनिल जयसिंघे ने कहा, ‘‘वायरस को रोकने के लिए हमने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं और सावधानी बरती है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)