नयी दिल्ली, 16 अप्रैल कोविड-19 महामारी के खतरे के बीच केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को खरीफ फसलों की बुवाई के दौरान किसानों को काम करने के साथ साथ अपने को कोराना विषाणु के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए मानक तौर तरीके (एसओपी) तय किये है। किसानों को इनका कडाई से अनुपालन करने को कहा गया है।
धान और खरीफ की अन्य फसलों की बुवाई कुछ हिस्सों में शुरू हो चुकी है।
खरीफ फसलों पर राष्ट्रीय वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी के अनुसार, ‘‘चूंकि धान और सब्जियों की रोपाई के काम में श्रमिक लगतके हैं। इसलिए काम पर व्यक्तियों के बीच शारीरिक दूरी बनाकर रखने, स्वच्छता का ध्यान रखने और मास्क पहनने जैसे दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।’’
इसमें कहा गया है कि खाना खाने या आराम करने के लिए खेत से बाहर आते समय खेतिहर श्रमिकों को अपने हाथ, पैर और चेहरे को अच्छी तरह से साफ करना चाहिये।
मंत्रालय ने कहा कि खरीफ फसलों के लिए खेत को तैयार करते समय किसानों को श्रमिकों की संख्या कम से कम रखनी चाहिये और जहां तक हो सके ट्रैक्टर से चलने वाली मशीनों का उपयोग करना चाहिये। इस तरह से बीज बुवाई और खाद के छिड़काव के काम में भी मशीन का उपयोग होना चाहिये तथा खेतिहर मजदूरों का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिये और उन्हें अन्य किसी काम का जिम्मा देना चाहिये।
एसओपी के अनुसार, खेत तैयार करते समय, बुवाई के दौरान और उर्वरकों के छिड़काव के समय एक से दो मीटर की सामाजिक दूरी को बनाकर रखना चाहिये तथा स्वच्छता मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए।
इसमें कहा गया, ‘‘सीड ड्रिल से लेकर ट्रैक्टर तक के सभी कृषि उपकरण इस्तेमाल से पहले साफ कर लिए जाने चाहिए। खेत के खेत में काम करने वालों को मास्क पहनना चाहिए या अपने चेहरे को चुन्नी, मगछा या तौलिये की तीन परत बनाकर उसे मुंख पर लपेटना चाहिये।
अपने बर्तन अलग अलग रखना चाहिए और इस्तेमाल के बाद उसे साबुन से धोना चाहिए।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘कीटनाशकों के खाली पैकेट में दबा दे यह जला दें। दोबारा इस्तेमाल करने के लिए बीज या कीटनाशकों के खाली बैग को दो दिनों तक धूप में सुखाना चाहिये।’’
मंत्रालय ने यह भी उल्लेख किया कि दिन भर के काम के बाद, किसानों को अपने कपड़े साबुन से धोकर धूप में सुखाना चाहिये।
रबी फसलों की कटाई के लिए, मंत्रालय ने कहा कि किसानों को मशीनीकृत कटाई और थ्रेशिंग को अपनाना चाहिए, और कटाई, थ्रेशिंग, पैकेजिंग, खाने और आराम करने के दौरान 4-5 मीटर सामाजिक दूरी बनाए रखना चाहिए।
किसानों को कहा गया है कि भंडारण करने से पहले ऊपज को 48 घंटे के लिए खुले में और हो सके तो धूप में रखना चाहिये।
कृषि और संबद्ध गतिविधियों को लॉकडाउन से छूट दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)