इंदौर (मध्यप्रदेश), 20 सितंबर कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शुक्रवार को दावा किया कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद बनाने में घटिया सामग्री और पशु चर्बी के कथित उपयोग के पीछे एक साजिश है।
कृष्णम ने मांग की कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘तिरुपति मंदिर के प्रसाद मामले में जिस तरह का कुकृत्य हुआ है, वह जघन्य अपराध और घोर पाप है। करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई गई है।’’
उन्होंने कहा कि इस "साजिश" में जितने भी लोग शामिल हैं, उन सबके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, भले ही इसमें आंध्र प्रदेश की पिछली वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार के लोग ही क्यों न शामिल हों।
कृष्णम ने आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण के इस सुझाव का समर्थन किया कि देश के मंदिरों से संबंधित मुद्दों पर विचार करने के लिए एक ‘सनातन’ राष्ट्रीय बोर्ड गठित किया जाए।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया है कि पिछली जगन मोहन रेड्डी सरकार के दौरान तिरुपति मंदिर के लड्डू बनाने के लिए पशु चर्बी का इस्तेमाल किया गया था।
कांग्रेस के पूर्व नेता कृष्णम ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना भी साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ‘‘देश पर हमला’’ करने वाले बयान देते हैं।
कृष्णम ने तंज कसते हुए कहा,‘‘राहुल गांधी को अपने आप में थोड़ा सुधार लाना चाहिए क्योंकि अब वह लोकसभा में विपक्ष के नेता हो गए हैं।’’
उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘एक देश, एक चुनाव’’, समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रण कानून समय की आवश्यकता है और ये विषय किसी पार्टी विशेष का नहीं, बल्कि पूरे भारत का एजेंडा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)