देश की खबरें | पश्चिम बंगाल में आग लगने की घटनाओं से निपटने के लिए ड्रोन के इस्तेमाल पर विचार

कोलकाता, 26 नवंबर पश्चिम बंगाल के अग्निशमन एवं आपात सेवा मंत्री सुजीत बोस ने मंगलवार को कहा कि सरकार राज्य में आग लगने की घटनाओं से निपटने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है।

बोस ने विधानसभा में कहा कि जनवरी में दमकल की 75 नयी गाड़ियां और छह हाइड्रोलिक सीढ़ियां सेवा में शामिल की जाएंगी।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, “कोलकाता में आग लगने की घटनाओं की संख्या कम हुई है। 2022-2023 में आग लगने की 1590 घटनाएं हुई थीं जिनकी संख्या 2023-24 में घट कर 920 रह गई।”

बोस ने कहा कि कोलकाता में पुनर्निर्मित कालीघाट और टॉलीगंज अग्निशमन केन्द्रों तथा कलिम्पोंग जिले और बीरभूम जिले के लाभपुर में नये अग्निशमन केन्द्र शीघ्र ही चालू हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि बीरभूम में तारापीठ, जलपाईगुड़ी में बानरहाट, उत्तर दिनाजपुर में इटाहार और दार्जिलिंग में नए अग्निशमन केंद्रों की स्थापना की योजना बनाई जा रही है।

बाद में बोस ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य सरकार अग्निशमन कार्यों के लिए धीरे-धीरे 10 ड्रोन लाने की योजना बना रही है।

मंत्री ने कहा कि कोलकाता में आग की कुछ घटनाओं की जांच से पता चला है कि कुछ “बेईमान” व्यापारियों ने बीमा राशि के लिए ‘जानबूझकर’ अपनी संपत्तियों में आग लगा दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)