Congress State-Wide Padayatra: कांग्रेस का बड़ा फैसला, BJP के खिलाफ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तर्ज पर 28 दिसंबर से बिहार में शुरू करेगी पदयात्रा
कांग्रेस (Photo Credits Facebook)

Congress State-Wide Padayatra: कांग्रेस ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तर्ज पर बिहार में 28 दिसंबर से राज्यव्यापी पदयात्रा शुरू करेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने रविवार को यहां यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ‘‘भाजपा के सांप्रदायिक एजेंडे’’ के खिलाफ 1,200 किलोमीटर की यात्रा बांका जिले से शुरू होगी और बोधगया में समाप्त होगी. इस दौरान राज्य के 17 जिलों की पदयात्रा की जाएगी. बहरहाल, राहुल गांधी के बिहार की इस पदयात्रा में भाग लेने की संभावना नहीं है.

रमेश ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने लोगों का ध्यान भटकाने के लिए घटिया और बचकानी चाल चलने वाली भाजपा को परेशान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भगवा दल के शीर्ष नेता राहुल गांधी की पदयात्रा से चिंतित है. इस दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी रमेश के साथ थे. सिंह ने कहा कि बिहार में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता, मंत्री और विधायक राज्यव्यापी पदयात्रा में हिस्सा लेंगे. यह भी पढ़े: Bharat Jodo Yatra: महाराष्ट्र के हिंगोली में राहुल गांधी सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों के साथ बजाय ड्रम- Watch Viral Video

बिहार में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के प्रस्तावित पूर्व-पश्चिम दूसरे चरण में राज्य का दौरा करेंगे. राहुल गांधी ने सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत की थी. उनकी यात्रा 150 दिन में 12 राज्यों से गुजरेगी और इस दौरान लगभग 3,500 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)