देश की खबरें | गरीबों के खाते में 10,000 रुपये डालने के लिये केन्द्र पर दबाव बनायेगी कांग्रेस : पायलट
जियो

जयपुर, 27 मई राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि पार्टी 28 मई को देश भर में डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर गरीबों की आवाज उठायेगी और उनके खाते में 10,000 रुपये डालने के लिये केन्द्र सरकार पर दबाव बनायेगी।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है और ये हालात हैं कि तमाम कोशिशों के बाद भी देश के सबसे गरीब तबके तक आर्थिक मदद नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही है, पैकेज का ऐलान कर रही है, लेकिन गरीब के हाथ में पैसा नहीं पहुंचा है।

यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल में राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज 30 जून तक रहेंगे बंद- शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी: 27 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पायलट ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि डिजिटल मुहिम के तहत हम देश के प्रत्येक गरीब के खाते में 10,000 रुपये डालने की मांग केन्द्र सरकार से करेंगे।

उन्होंने कहा कि बाजार में मांग पैदा करने के लिये गरीबों की जेब में पैसा डालना जरूरी है।

यह भी पढ़े | एक मंदिर की खुदाई के दौरान वियतनाम में मिला 9वीं शताब्दी का शिवलिंग, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की तारीफ की.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में 40 लाख लोग मनरेगा के तहत रोजगार पा रहे हैं और हमने केन्द्र सरकार से मनरेगा में 100 दिन रोजगार के प्रावधान को बढ़ाकर 200 दिन करने की मांग की है।

उन्होंने केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वह लॉकडाउन 4.0 के बाद क्या होगा, इस बारे में कोई ठोस योजना या रणनीति अभी तक नहीं बना पाई है।

उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर प्रस्तावित कार्यक्रमों पर भी कटाक्ष किया। पायलट ने कहा,'‘केन्द्र सरकार अलग-अलग कार्यक्रम कर रही है। ऑनलाइन रैलियां, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है, लेकिन यह समय है पारदर्शिता, सहानुभूति, करुणा दिखाने और सबको साथ लेकर चलने का। आज अपनी पीठ थपथपाने का समय नहीं है, फिर भी जश्न मनाया जा रहा है और उपब्धियां गिनाई जायेंगी।'’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)