छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोविड-19 से पहली मौत दर्ज की गई
धोबी तालाब के पास होटल फॉर्च्यून की दूसरी और चौथी मंजिल पर आग लगी हैं. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर 5 दमकल और 4 जंबो टैंक पहुंचने के बाद होटल से एक व्यक्ति को निकालने के बाद आग परकाबू पाने की कोशिश की जा रही हैं.
A fire has broken out at Hotel Fortune in Dhobi Talao, currently in 2nd & 4th floor of the building. 5 fire engines & 4 jumbo tanks at the spot & 1 person rescued so far. Firefighting operation underway: Mumbai Fire Brigade #Maharashtra— ANI (@ANI) May 27, 2020
लॉकडाउन के बीच शनिधाम मंदिर को खोलने के आरोप में गिरफ्तार दाती महाराज को कोर्ट से जमानत मिल गई हैं
Daati Maharaj granted bail after being arrested today in connection with the opening of Shani Dham temple in Mehrauli amid #LockDown. He was arrested under sections 188 & 34 of the IPC, 54B of DDMA Act, & Section 3 of Epidemic Diseases Act: Atul Thakur, DCP (South Delhi)— ANI (@ANI) May 27, 2020
झारखंड में अब तक कोरोना के कुल मामले 458 दर्ज किये गए हैं. जिनमें 263 सक्रिय मामले हैं. वहीं 191 ठीक हुए हैं. जबकि इस महामारी से चार लोगों की जान गई हैं.
झारखंड में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 458 हो गई है, इसमें 263 सक्रिय मामले, 191 ठीक / डिस्चार्ज और 4 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2020
हैदराबाद में कल यानी गुरुवार को मॉल छोड़कर सभी दुकाने चालू होंगी
Government has decided to open all shops except the malls in Hyderabad from Thursday. People were crowding shops since the permission was given to open shops on an alternate basis, hence it has been decided to allow all shops to open: Telangana Chief Minister's Office (CMO) pic.twitter.com/Wrf5hgq03S— ANI (@ANI) May 27, 2020
कोरोना के महाराष्ट्र में बुधवार को 2190 में नए मामले दर्ज किये गए हैं. इस तरह राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 56,948 हो गई है.
The current count of COVID19 patients in the state of Maharashtra is 56948. Today,newly 2190 patients have been identified as positive. Also newly 964 patients have been cured today,totally 17918 patients are cured & discharged from the hospitals. Total Active patients are 37125.— Rajesh Tope (@rajeshtope11) May 27, 2020
कोरोना वायरस के गुजरात में पिछले 24 घंटे में 376 नए मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं 23 लोगों की जान भी गई हैं. स्वास्थ विभाग के अनुसार राज्य में कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 15,205 हो गई है. वहीं अब तक इस महामारी से 938 लोगों की जा जा चुकी हैं.
In the last 24 hours, 376 new #COVID19 positive cases & 23 deaths have been reported in Gujarat; taking the total number cases to 15,205. Death toll rises to 938: Gujarat Health Department— ANI (@ANI) May 27, 2020
तेलंगाना में 3 साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया है. जिस बचाने को लेकर राहत बचाव कार्य जारी हैं.
Telangana: A 3-year-old child fell into an open borewell in Medak town today earlier today. Police is present at the spot. The operation to rescue him is still underway. pic.twitter.com/84DrwSwltp— ANI (@ANI) May 27, 2020
कोरोना के लद्दाख में एक नया मरीज पाया गया हैं. इस तरह लद्दाख में कोविड-19 के पीड़ितों की संख्या बढ़कर 11 हो गई हैं.
One more case of COVID-19 sample reports positive in Ladakh. With this, the number of active cases in Ladakh rises to 11 with 2 cases in Leh and 9 in Kargil district: Department of Information & Public Relations, Ladakh pic.twitter.com/lkehNoqRDK— ANI (@ANI) May 27, 2020
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज 30 जून तक बंद रहेंगे.
राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज 30 जून तक बंद रहेंगे: पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/6RZPTmbEOg— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2020
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोविड-19 (COVID-19) संकट से निपटने के तरीकों को लेकर अर्थशास्त्र, सामाजिक विज्ञान, स्वास्थ्य से जुड़े प्रमुख विशेषज्ञों से चर्चा की श्रृंखला में मंगलवार को जन स्वास्थ्य पेशेवर आशीष झा और स्वीडिश महामारी विशेषज्ञ जोहान गिसेके से बातचीत की. ये बातचीत राहुल गांधी की कोविड संकट श्रृंखला की तीसरी कड़ी का आधार है.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बातचीत का प्रसारण कांग्रेस के सोशल मीडिया चैनल पर बुधवार सुबह किया जाएगा. पिछली श्रृंखला में राहुल गांधी ने दुनिया के प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री रघुराम राजन और नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी से बातचीत की थी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में चार चरणों में लगाए गए लॉकडाउन के विफल रहने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को बताना चाहिए कि आगे कोरोना संकट (Coronavirus) से निपटने और जरूरतमंदों को मदद देने की उनकी रणनीति क्या है?