UP: योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- प्रियंका गांधी को जनता की याद तभी आती जब चुनाव आते हैं
स्वामी प्रसाद मौर्य (Photo Credits: Twitter)

भदोही (उप्र), 12 सितंबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने रविवार को प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के उत्तर प्रदेश दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को जनता की याद तभी आती जब चुनाव आते हैं. यह भी पढ़े: नगर निकाय स्तर के नेता से मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे पहली बार के विधायक भूपेंद्र पटेल

यहां एक निजी कार्यक्रम में आए मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''कांग्रेस को जनता की याद तभी आती है जब चुनाव आते हैं.'' उन्होंने प्रियंका के रायबरेली दौरे पर कहा, ''साढ़े चार साल तक वह ट्विटर पर राजनीति करती रहीं और अब जनता की याद आई है क्योंकि चुनाव सामने है.''गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश मामलों की पार्टी प्रभारी प्रियंका बृहस्पतिवार से राज्य के दौरे पर हैं और रविवार को वह अपनी मां व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचीं.

मौर्य ने मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती पर भी तंज किया. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बहन मायावती की सोच कमाल की है कि पहले वह माफिया को टिकट देती हैं, फिर पार्टी से निकालती हैं और फिर वापस ले लेती हैं.

उन्‍होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है कि उन्होंने मुख्तार अंसारी का टिकट काट दिया और वह अंसारी को फिर वापस लेंगी. श्रम मंत्री ने कहा कि मायावती ने अगर सच में किसी माफिया या अपराधी को टिकट नहीं देने का फैसला किया है तो ऐसा लगता है कि उन्हें सद्बुद्धि आ गई है और उनका यह कदम स्वागत योग्य है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)