देश की खबरें | उत्तराखंड में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों के नाम जारी किए

देहरादून, आठ जनवरी कांग्रेस ने उत्तराखंड में आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (पीसीसी) करन माहरा समेत 40 स्टार प्रचारकों के नाम की बुधवार को सूची जारी की।

उत्तराखंड में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायत के लिए 23 जनवरी को मतदान होगा।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता यशपाल आर्य, चकराता से पार्टी विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष गणेश गोदियाल, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, गोविंद सिंह कुंजवाल, नव प्रभात, शूरवीर सिंह सजवान, मंत्री प्रसाद नैथानी और मंगलौर से विधायक काजी निजामुद्दीन नगर निकाय चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं।

इस बीच, करन माहरा ने पीसीसी उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप, सेवा दल अध्यक्ष हेमा पुरोहित, उपाध्यक्ष भागीरथ भट्ट और पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चुनावों के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

माहरा द्वारा जारी एक कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, प्रताप और पुरोहित गढ़वाल क्षेत्र के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक के रूप में काम करेंगे, जबकि भट्ट और नैनवाल कुमाऊं में पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी संभालेंगे।

मतों की गिनती 25 जनवरी को होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)