देश की खबरें | सिद्धरमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की राज्यपाल की मंजूरी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

मैसूरु (कर्नाटक), 17 अगस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा एमयूडीए भूमि आवंटन ‘घोटाले’ में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दिए जाने के विरोध में बेंगलुरु, मैसूरू, मांड्या और राज्य के कई अन्य हिस्सों में प्रदर्शन किया।

बेंगलुरू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कर्नाटक प्रदेश कुरुबारा संघ के सदस्यों ने राज्यपाल को हटाने की मांग को लेकर गांधी नगर में विरोध-प्रदर्शन किया।

गहलोत विरोधी नारे लगाते हुए उन्होंने राज्यपाल का पुतला भी जलाया। प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था, ‘‘राज्यपाल हटाओ, राज्य बचाओ’’ ।

सिद्धरमैया के समर्थन में राज्य के अन्य भागों में भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शन किए गए, जिनमें मांड्या और दावणगेरे भी शामिल हैं।

मैसूरु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘राज्यपाल वापस जाओ’ की तख्तियां लिए ‘जनविरोधी भाजपा और जद (एस) मुर्दाबाद, भाजपा के एजेंट राज्यपाल मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सिद्धरमैया के खिलाफ साजिश रची जा रही है, जो अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्गों, दलितों और आदिवासियों के नेता हैं।

उन्होंने सिद्धरमैया के गृह जिले में विरोध प्रदर्शन करते हुए टायर भी जलाए।

मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) भूमि आवंटन ‘घोटाले’ के संबंध में सिद्धरमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देते हुए गहलोत ने कहा कि निष्पक्ष और गैर-पक्षपातपूर्ण जांच करना बहुत जरूरी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)