मुंबई, 21 नवंबर शिवसेना (यूबीटी) को कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले की यह टिप्पणी नागवार लगी है कि राज्य में कांग्रेस-नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) की सरकार बनेगी। एमवीए के सहयोगी दल शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा गठबंधन सहयोगियों द्वारा तय किया जाएगा।
पटोले ने बुधवार को राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद कहा था, ‘‘महाराष्ट्र में कांग्रेस-नीत महा विकास आघाडी की सरकार बनेगी। रुझानों से पता चलता है कि कांग्रेस को अधिकतम सीट मिलेगी।”
राउत ने कहा कि महा विकास आघाडी सरकार बनाएगी, लेकिन मुख्यमंत्री पद का चेहरा एमवीए गठबंधन के सहयोगियों द्वारा संयुक्त रूप से तय किया जाएगा।
राउत ने कहा कि अगर कांग्रेस आलाकमान ने पटोले से कहा है कि वह मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा को इसकी घोषणा करनी चाहिए।
महा विकास आघाडी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-नीत महायुति ने 23 नवंबर को मतों की गिनती में अपनी-अपनी जीत और अगली सरकार बनाने के दावे किये हैं।
बुधवार को जारी कई एग्जिट पोल में अनुमान व्यक्त किया गया है कि भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गठबंधन ‘महायुति’ राज्य में सत्ता बरकरार रखेगी।
राउत ने एग्जिट पोल को खारिज करते हुए उन्हें ‘फर्जीवाड़ा' बताया। उन्होंने दावा किया कि एमवीए सरकार बनाएगी और उसे 160 सीट हासिल होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)