Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi visits Wayanad: कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने वायनाड में भूस्खलन प्रभावित स्थान का दौरा किया
Landslide (img: TW)

वायनाड (केरल), 1 अगस्त : कांग्रेस नेता एवं वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को केरल में वायनाड जिले के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र चूरलमाला का दौरा किया. कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी दी. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक बारिश के बीच घटनास्थल पर पहुंचने के बाद राहुल और उनकी बहन प्रियंका मेप्पाडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हो गए.

उन्होंने बताया कि वहां से वे डॉ. मूपेन मेडिकल कॉलेज और मेप्पाडी स्थित दो राहत शिविरों के लिए रवाना होंगे. पार्टी महासचिव एवं अलप्पुझा से सांसद के सी वेणुगोपाल भी उनके साथ हैं. गांधी ने 2019 में वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था. हाल में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने फिर वायनाड से जीत दर्ज करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट भी जीती. उन्होंने वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से जून में इस्तीफा दे दिया जहां उपचुनाव होने पर प्रियंका के चुनाव लड़ने की उम्मीद है. यह भी पढ़ें : शहर में बढ़ती आबादी को देखते हुए आधुनिक अवसंरचना निर्माण एवं उनके रखरखाव के प्रयास जारी : खट्टर

इससे पहले, राहुल और प्रियंका सुबह 9.30 बजे कन्नूर हवाई अड्डे पर उतरे और फिर सड़क मार्ग से वायनाड पहुंचे. वायनाड जिले में मंगलवार की सुबह मूसलाधार बारिश के कारण बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन ने मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा बस्तियों को प्रभावित किया, जिसमें अब तक महिलाओं और बच्चों सहित 173 लोगों की मौत हो चुकी है.