त्रिपुरा में 26 फरवरी को झड़प के बाद गिरफ्तार कांग्रेस नेताओं को जमानत मिली
कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

अगरतला, 16 मार्च : पश्चिम त्रिपुरा की एक अदालत ने मंगलवार को उन आठ कांग्रेस नेताओं में से सात को जमानत दे दी जिन्हें 26 फरवरी को विस्फोटक सामग्री कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था.

गिरफ्तार हुए एक नेता शाहजहां इस्लाम को जमानत नहीं मिल सकी क्योंकि उनके विरुद्ध एक अन्य मामला लंबित है. शहर में 26 फरवरी को कमरपोकुरपर इलाके में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में अज्ञात व्यक्तियों ने हमला कर दिया था. यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने पुलिस पर चलाई गोली, पकड़ा गया

इसके बाद आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव के निर्वाचन क्षेत्र वनमालीपुर में भाजपा कार्यालय में कथित तौर पर तोड़फोड़ की थी. बाद में उसी दिन शाम को कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर हमला किया था. बाद में दो महिलाओं समेत कांग्रेस के आठ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था.