Mukhtar Abbas Naqvi On Farm Laws Row: कृषि बिल के विरोध पर बोले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, किसानों के हितों पर खंजर चला रही है कांग्रेस
. केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि विपक्षी पार्टी अपनी “बंजर सियासी जमीन” से “किसानों के हितों पर खंजर चला रही है।’’
नई दिल्ली: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि विपक्षी पार्टी अपनी “बंजर सियासी जमीन” से “किसानों के हितों पर खंजर चला रही है.’उन्होंने मुरादाबाद में ‘"किसान चौपाल" में कहा कि मोदी सरकार के किसानों की आमदनी दोगुना करने के संकल्प ने बिचौलियों की परेशानी चौगुनी कर दी है. ऐसे ही बिचौलियों के साम्राज्य को बचाने की सियासत कांग्रेस कर रही है.
नकवी ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा बनाए गए कृषि सुधार कानून देश के करोड़ों किसानों की आंखों में खुशी, जिंदगी में खुशहाली की गारंटी हैं। कृषि सुधार कानून, दशकों से बिचौलियों के चंगुल में फंसे किसानों को आजादी दिलाकर किसानों के आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम हैं.’ उन्होंने मुख्य विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस और उसके साथी किसानों के आर्थिक सशक्तीकरण की राह में रोड़ा खड़ा कर रहे हैं और बिचौलियों का समर्थन करने का पाप कर रहे हैं जिसके लिए देश के करोड़ों मेहनती किसान कांग्रेस और उसके साथियों को कभी माफ नहीं करेंगे. यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: एलजेपी और JDU में मचे घमासान पर कुमार विश्वास ने ट्वीट कसा तंज, पूछा ये सवाल.
केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस और दूसरे विरोधी दल देश के किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं और भ्रम फैला रहे हैं कि कृषि सुधार कानूनों के जरिए न्यूनतम समर्थन मूल्य अर्थात एमएसपी की व्यवस्था खत्म करने की तैयारी है. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस बंजर सियासी जमीन से किसानों के हितों पर खंजर चला रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)