हैदराबाद, 8 दिसंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस एक ‘‘परजीवी पार्टी’’ है और चुनाव जीतने के लिए क्षेत्रीय दलों पर निर्भर रहती है. तेलंगाना की कांग्रेस सरकार की पिछले एक साल की कथित विफलताओं को उजागर करने के लिए भाजपा की तेलंगाना इकाई द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस राज्यों में चुनाव जीतने के लिए बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन सत्ता में आने के बाद लोगों को धोखा देती है.
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस एक परजीवी पार्टी है. परजीवी पार्टी वह होती है जो पेड़ से लता की तरह चिपकी रहती है और पेड़ से ताकत लेकर खड़ी होने की कोशिश करती है. यह उस पेड़ को सुखा देती है.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस उस पार्टी को भी ‘‘डुबो’’ देती है जिसके सहारे वह खड़ी होती है.
तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस वहीं जीतती है जहां क्षेत्रीय पार्टी उसे चुनाव जितवाती है. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी बैसाखियों पर खड़ी पार्टी है.’’ तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस वहां क्षेत्रीय दलों की मदद से जीतती है. उन्होंने कहा कि यह पार्टी क्षेत्रीय दलों के समर्थन से चलती है. यह भी पढ़ें : बेंगलुरु: दोस्तों के साथ सेक्स के लिए बॉयफ्रेंड ने किया मजबूर, प्राइवेट फोटो लीक करने की दी धमकी, पीड़िता ने की आत्महत्या की कोशिश
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में कांग्रेस को सत्ता खोए हुए काफी समय हो गया है, लेकिन वह उन राज्यों में कभी भी अपनी ताकत वापस नहीं पा सकी. उन्होंने कहा कि तेलंगाना, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में भी पार्टी का यही हश्र होने वाला है, जहां वह सत्ता में है. कांग्रेस पर तीनों राज्यों में लोगों से झूठे वादे करके सत्ता में आने का आरोप लगाते हुए नड्डा ने कहा कि वहां की सरकारों ने अपने वादों को पूरा नहीं किया है.