Smriti Irani on Congress: कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व को नकारा था, अब उसके नेता मंदिरों के चक्कर लगा रहे हैं
Photo Credits: IANS

भोपाल, 9 नवंबर : केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस ने एक समय भगवान राम के अस्तित्व को नकार दिया था लेकिन उसके नेता अब हिंदू देवी देवताओं के मंदिरों में जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मतदाता 17 नवंबर के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नकार देंगे. भाजपा नेता ने पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में बरही (कटनी जिला) और चौरई (छिंदवाड़ा जिला) में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. यह भी पढ़ें : Haryana Poisonous Liquor: हरियाणा में जहरीली शराब पीने से 6 की मौत

ईरानी ने कहा कि कांग्रेस भाजपा का मजाक उड़ाती थी और पूछती थी कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कब पूरा होगा.