नयी दिल्ली, 18 फरवरी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस को भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण और अस्थरिता की जननी करार दिया और कहा कि वह इतनी हताश हो गई है कि उसके पास भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वैचारिक विरोध का भी साहस नहीं रह गया है, इसलिए ‘गाली-गलौज’ और ‘मोदी के खिलाफ झूठे आरोप’ ही उसका एकमात्र एजेंडा बन गया है.
भाजपा के दो-दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस से देश को बचाना भाजपा के हर कार्यकर्ता का दायित्व है, क्योंकि उसका इतिहास सभी के सामने है. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अस्थिरता, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की भी जननी है. सत्तर के दशक में जब देश में कांग्रेस के विरुद्ध गुस्सा बढ़ना शुरू हुआ तो उसने अस्थिरता का सहारा लिया. हर दल व नेता की सरकार को उसने अस्थिर किया. आज भी यह लोग अस्थिरता पैदा करने के लिए नई-नई साजिशें रच रहे हैं.’’ यह भी पढ़ें : PM Modi on Ram Mandir: अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कर खत्म किया पांच सदियों का इंतजार- पीएम मोदी
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि इस गठबंधन की भी यही पहचान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास विकास का न तो कोई एजेंडा नहीं है और न ही इसका कोई रोडमैप है. कांग्रेस पर देश को और कभी क्षेत्र के आधार पर बांटने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उसका एक ‘सबसे बड़ा पाप’ यह रहा है कि वह देश की सेना का मनोबल तोड़ने से भी पीछे नहीं रही है.