PM Modi on Ram Mandir: अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कर खत्म किया पांच सदियों का इंतजार- पीएम मोदी
PM Modi | ANI

नई दिल्ली, 18 फरवरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपनी सरकार के 10 वर्षों के कामकाज और उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा है कि उनकी सरकार ने सदियों से लटके काम का समाधान करने का साहस दिखाया है. राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक में रविवार को समापन भाषण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करके उनकी सरकार ने पांच सदियों का इंतजार खत्म किया है. गुजरात के पावागढ़ में 500 साल बाद धर्म ध्वजा फहराई गई है. सात दशक बाद उनकी सरकार के प्रयासों से करतारपुर साहिब कॉरिडोर शुरू हुआ, जबकि पहले सिख श्रद्धालु दूरबीन से उसे देखते थे.

उन्होंने कहा कि सात दशक के इंतजार के बाद देश को आर्टिकल 370 से मुक्ति मिली है. बीते वर्षों में भारत ने अपने इतिहास को सहेजा भी है और संवारा है. उनकी सरकार ने नेशनल वॉर मेमोरियल का निर्माण किया, राष्ट्रीय पुलिस स्मारक बनाया, अंडमान में नेताजी सुभाष और परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर द्वीपों का नामकरण किया, बाबा साहब अंबेडकर से जुड़े पंचतीर्थ को विकसित किया, रांची में भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में म्यूजियम बनाया और सरदार पटेल को समर्पित 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' भी उनके सरकार के कार्यकाल में ही बनी. यह भी पढ़ें : Kamal Nath Joining BJP: कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच उनके समर्थक विधायक दिल्ली पहुंचे

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद वर्षों तक जिन्होंने हमारे देश पर शासन किया, उन्होंने एक व्यवस्था बना दी थी. इसमें कुछ बड़े परिवारों के लोग ही सत्ता के केंद्र में रहे. उनके आसपास रहने वाले लोगों को ही राजनीतिक ताकत मिलती रही. अहम पदों पर परिवार के करीबियों को ही आगे बढ़ाया गया. लेकिन उन्होंने इस व्यवस्था को भी बदल दिया.

उनकी सरकार ने नए लोगों को मौका दिया कि वो व्यवस्था का हिस्सा बनें और परिणाम लाकर दिखाएं. इससे व्यवस्था में नयापन आया और इसका लोकतांत्रिक स्वरूप कायम रहा. कांग्रेस में दो खेमों के बीच मोदी का व्यक्तिगत विरोध करने या नहीं करने की लड़ाई होने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस इतनी हताश हो गई है कि उसमें सैद्धांतिक और वैचारिक विरोध का साहस भी नहीं बचा. इसलिए गाली-गलौच और मोदी पर झूठे आरोप ही उनका एकमात्र एजेंडा बन गया है.

इससे पहले मोदी ने विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए भाजपा की सत्ता में जोरदार वापसी को जरूरी बताते हुए कहा है कि आज विपक्ष के नेता भी एनडीए 400 पार के नारे लगा रहे हैं, लेकिन एनडीए के 400 पार होने के लिए भाजपा को 370 सीट का माइलस्टोन पार करना ही होगा. उन्होंने कहा कि वह भाजपा सरकार का तीसरा टर्म, सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहे हैं.

मोदी ने कहा कि, "ऐसे ही मैं अपने सुख-वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं. मैं बीजेपी सरकार का तीसरा टर्म, सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं. मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं. हम तो छत्रपति शिवाजी को मानने वाले लोग हैं. जब छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ, तो उन्होंने ये नहीं किया कि सत्ता मिल गई तो चलो उसका आनंद लो. उन्होंने अपना मिशन जारी रखा. "

उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि भारत के लाभ के लिए भाजपा के लिए तीसरे टर्म की वकालत कर रहे हैं और उनके प्रयास भारत के लोगों को समर्पित हैं, भारतीयों के सपने उनकी प्रतिबद्धता है. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता साल के हर दिन, 24 घन्टे देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है. लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नई उमंग, नए उत्साह, नए विश्वास और नए जोश के साथ काम करने के हैं.

उन्होंने कहा कि आज 18 फरवरी है और इस दौर में जो युवा 18 वर्ष के पड़ाव पर पहुंचे हैं, वे देश की 18वीं लोकसभा का चुनाव करने वाले हैं. पार्टी के हर कार्यकर्ता को अगले 100 दिन के लिए जुट जाना है. हर नए वोटर, हर लाभार्थी, हर वर्ग, समाज, पंथ, परंपरा सबके पास पहुंचना है, हमे सबका विश्वास हासिल करना है. जब सबका प्रयास होगा, तो ही देश की सेवा के लिए भाजपा को सबसे ज्यादा सीटें भी मिलेंगी.

मोदी ने कहा कि आने वाले 100 दिनों तक भाजपा के हर कार्यकर्ता को अपने लिए नए लक्ष्य बनाने होंगे, उन्हें प्राप्त करना होगा. बीते वर्षों में भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ करोड़ों लाभार्थियों को मिला है और हमे हर लाभार्थी तक पहुंचना है.