देश की खबरें | फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम को कांग्रेस प्रत्याशी ने अदालत में दी चुनौती

आगरा, 22 अगस्त फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर हुए चुनाव के परिणाम को कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।

सिकरवाल ने याचिका में आरोप लगाया है कि चुनाव के दौरान पड़े मतों की गिनती में गड़बड़ी हुई थी जिसके कारण चुनाव परिणाम प्रभावित हुआ।

भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर से 43,405 वोट से चुनाव हारने वाले सिकरवार ने 19 जुलाई को याचिका दायर की थी जिसे 20 जुलाई को सूचीबद्ध किया गया था। इस मामले में पहली सुनवाई सात अगस्त को हुई थी।

सिकरवार ने याचिका में चुनाव को अवैध मानते हुए इसे शून्य घोषित करने का अनुरोध किया है। इस मामले में उच्च न्यायालय ने सांसद राजकुमार चाहर को नोटिस जारी कर सुनवाई की अगली तारीख 16 अक्टूबर को अदालत में उपस्थित होकर जवाब देने के आदेश किए हैं।

आदेश में यह भी कहा गया है कि याचिकाकर्ता द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का लिखित जवाब देना होगा। यदि नियत तिथि पर सांसद राजकुमार और अन्य सात लोगों द्वारा अपने पक्ष में जवाब नहीं दिया जाता है, तो सुनवाई के दौरान उनकी अनुपस्थिति में दूसरे पक्ष को सुना जाएगा।

भाजपा सांसद राजकुमार चाहर का कहना है कि उन्हें इस मामले में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन आदालत के आदेश का पालन किया जाएगा।

सं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)