देश की खबरें | कांग्रेस विकास विरोधी, भाजपा चंबल के विकास के लिए प्रतिबद्ध : तोमर
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुरैना (मध्यप्रदेश), पांच अक्टूबर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कांग्रेस को विकास विरोधी और भाजपा को चंबल के विकास के लिए प्रतिबद्ध बताते हुए कहा कि राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने मुरैना क्षेत्र में पिनाड पुल का शिलान्यास किया था। लेकिन अब पुल अब तक पूरा नहीं हो सका।

तामर ने दावा किया कि कांग्रेस की कई सरकारें आकर चली गयी, लेकिन पिनाड के पुल पर ईंट भी नहीं लगी थी।

यह भी पढ़े | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, शिक्षकों के 14 हजार 580 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति.

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस का विकास पर भरोसा होता तो पिनाड पुल बन चुका होता।’’

तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिनाड पुल का काम शुरू कराया। कांग्रेस सरकार ने भुगतान नहीं किया और ठेकेदार भाग गए।

यह भी पढ़े | छत्तीसगढ़ में कोरोना काल में भी नहीं रुका शिक्षा का प्रवाह, CM भूपेश बघेल के ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ पहल ने संवारा लाखों बच्चों का भविष्य.

उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार इस पुल को जल्द पूरा कराएगी।

वह मुरैना जिले के अंबाह विधानसभा क्षेत्र में रविवार को आयोजित मंडल सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।

तोमर ने कमलनाथ नीत पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में 15 महीने कांग्रेस सरकार रही मगर मुरैना क्षेत्र में कोई भी सडक नहीं बनी। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान नीत सरकार में विकास के काम फिर शुरू हो गए है।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा के पिछले कार्यकाल में भी विकास की कोई कसर बाकी नहीं रखी गयी थी और आने वाले समय में भी कोई कसर नहीं रहेगी।

तोमर ने कहा कि भाजपा चंबल क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के लिए जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1953 में आवाज उठाई थी। अगर भाजपा की कथनी और करनी में समानता नहीं होती तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में यह स्वप्न साकार नहीं होता। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हमारे लिए नारा नहीं बल्कि इसको खत्म करना भारत की अखण्डता का विषय था।

तोमर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए बहुत संघर्ष हुआ। लेकिन भाजपा न झुकी और न रूकी। देश ने प्रधानमंत्री मोदी को मौका दिया और आज अयोध्या में श्री राम मंदिर बनने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में केन्द्र सरकार द्वारा 6000 रूपए प्रतिवर्ष दिया जाता है, परंतु अब प्रदेश सरकार इसमें 4000 रूपए और मिलाकर किसान के खातों में 10,000 रूपए जमा करेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा एवं हर वर्ग की चिंता की है।

मध्य प्रदेश में तीन नवंबर को 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का जिक्र करते हुए तोमर ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि हम सबको मिलकर घर-घर, गांव-गांव जाना है और भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)