कांग्रेस एक 'संभावना रहित' दल, केवल अरविंद केजरीवाल भाजपा को चुनौती दे सकते हैं: आप
आम आदमी पार्टी (Photo Credits: Facebook)

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल : चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस एक ''संभावना रहित'' दल है और केवल आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ही भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर चुनौती पेश कर सकते हैं. यह भी पढ़ें :उत्तराखंड के रुड़की में हनुमान जयंती शोभा यात्रा के दौरान बवाल, दो पक्षों में पथराव, दारोगा समेत 10 लोग घायल

प्रशांत किशोर के कांग्रेस की बैठक में शामिल होने संबंधी सवाल के जवाब में आप के राज्यसभा सदस्य एवं पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने पीटीआई- से कहा, ''कांग्रेस एक संभावना से रहित दल है, जिसके जरिये कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आ सकता. अगर शून्य को किसी से भी गुणा किया जाए तो नतीजा शून्य ही रहता है.''