देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में आठ नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
जियो

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि राज्य के जशपुर जिले में पांच तथा बिलासपुर, बलौदाबाजार और बस्तर जिले के एक एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि बस्तर जिले में यह पहली बार है जब किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में कोरोना का कहर: कोविड-19 की चपेट में आने से 105 ने तोड़ा दम, 2190 नए मामले आए सामने.

उन्होंने बताया कि बस्तर जिले के एक युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। 24 वर्षीय इस युवक ने हाल ही में दिल्ली से जगदलपुर की यात्रा की थी। युवक राजस्थान में पढ़ता है।

अधिकारियों ने बताया कि युवक के नमूने को जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है।

यह भी पढ़े | धोबी तालाब के पास होटल फॉर्च्यून की दूसरी और चौथी मंजिल पर लगी आग: 27 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि अन्य मरीज प्रवासी मजदूर हैं जो देश के अन्य राज्यों से अपने गांव लौटे हैं। मजदूरों को पृथकवास केंद्र में ठहराया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले आज राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से चार मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 286 सक्रिय मरीज हैं। वहीं 83 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में अब तक 59320 लोगों के नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)